Homeराजस्थानकोटा झालावाङनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप,मजदूरों ने रोजगार की मांग की

नरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप,मजदूरों ने रोजगार की मांग की

नरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप,मजदूरों ने रोजगार की मांग की

दिलीप जैन

स्मार्ट हलचल,चौमहला,झालावाड़ |जिले की पंचायत समिति डग क्षेत्र की उन्हेल ग्राम पंचायत की महिलाओं ने बुधवार को उपखंड कार्यालय गंगधार पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्हें नरेगा में रोजगार दिलाए जाने की मांग की। सूरत बाई, भारत बाई, गुमान सिंह सहित करीब दर्जन भर महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत में हमारे जॉब कार्ड बने हुए हैं हम तालाब, सड़क,जंगल कहीं भी कार्य करना चाहते हैं लेकिन मस्टरोल में हमारे नाम नहीं लिखे जा रहे हैं तथा मोके पर कार्य नहीं करने वाले लोगों के नाम लिखे जा रहे हैं

जिससे मजदूरी करने वाले महिलाएं व पुरुष रोजगार से वंचित रह रहे हैं उन्होंने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार होने के भी आरोप लगाए। महिलाओं ने बताया कि एक मस्टरोल से करीब ₹3000 की राशि खाते में डलती है जिसमें से ₹500 जिसका नाम लिखा होता है उस मजदूर को बिना कार्य किए दे दी जाती है बाकी का पेमेंट ग्राम पंचायत के एजेंट आकर अंगूठा लगवा कर पैसे निकाल ले जाते हैं इस प्रकार क्षेत्र की पंचायतों में बड़े रूप से भ्रष्टाचार चल रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

“हमारे पास रोजगार गारंटी योजना में कार्य के लिए आवेदन नहीं आये है यदि आता है तो हम मजदूरों को कार्य देने के लिए बाध्य है उन्हें रोजगार जरूर देंगे।” कृष्णा बाई सरपंच ग्राम पंचायत उन्हेंल पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में नरेगा के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया जा रहा है कुछ महिला पुरुष ऐसे हो सकते हैं जिनका आधार कार्ड सिस्टम में अपडेट न हो जिसकी वजह से तकनीकी कमी के कारण वह वंचित रह रहे होंगे तो ऐसे मामले को दिखाया जाएगा और हमारा यही प्रयास है कि सभी को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले हम किसी को भी इससे वंचित नहीं रहने देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -