( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा स्मार्ट हलचल|शहर के पासल चौराहा स्थित महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार व अनियमितता की जाँच को लेकर जिला कलेक्टर की जिला जन सुनवाई में हुई शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर को एक चार सूत्रीय ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ज्ञापन देने के दौरान दर्जनों लोग मौजूद थे।
ये है वो चार सूत्रीय मांगे:-
1.हाल ही में वाहन स्टैण्ड का निर्माण किया गया है जिसकी न तो किसी अखबार में निविदा जारी हुई है न ही वित्तीय प्रसासनिक अनुमति सरकार से ली गई है। अनियमित भुगतान किया गया है व घटिया निर्माण हुआ है।
2.महिला ITI में एक पुरुष (आदमी) आशीष पूरे दिन अनाधिकृत प्रवेश कर 173 में घुमता रहता है।
3.महिता J.T.T में वर्ष 2021- से 2025 तक किये गये बिल भुगतानों की
निष्पक्ष जांच की मांग ।
4.ITI महिला कार्यरत अतिथि अनुदेशक व संविदा कर्मचारियों से वेतन भुगतान के समय सरकार द्वारा दी. जाने वाली राशि को अपने निजी हित के लिए प्रिसिपल आशा दुबे द्वारा हाथ कटौती कर जेब में रख ली जाती है ।