Homeराज्यउत्तर प्रदेशएस.बी.डी जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भाकियू तोमर का...

एस.बी.डी जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भाकियू तोमर का जोरदार प्रदर्शन

सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|एस. बी. डी. जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधर पड़े रैंप के कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कोई ज्ञापन सोफा ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि-जल्दी समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो भाकियू तोमर उग्र आंदोलन करने को विवश होगा।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाकियू तोमर महिला अध्यक्ष रूबी त्यागी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकरियो को सम्बोधित करते हुए भाकियू तोमर महिला अध्यक्ष रूबी त्यागी ने कहा कि एसबीडी जिला चिकित्सालय के हड्डी, ईएनटी, बर्न मलेरिया, वार्ड समेत लगभग समस्त वार्डों में शौचालयों के दरवाजें टूटे हुए है और इनकी मरम्मत नही हुई और सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में बने रैम्प का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा कई वार्डों के जंगले व जालियां भी टूटी हुई है, जिस कारण रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वार्डों में हवा न आने के कारण रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक ने कहा कि जिला चिकित्सालय की दशा काफी खराब है और कुछ कमरों की स्थिति भी जर्जर है। शौचालय भी जर्जर अवस्था में है। बिजली की फिटिंग, इंटरलाकिंग टाईल्स भी जर्जर स्थिति में है और बिजली के जार कटे फटे हुए है। इस कारण विद्युत आपूर्ति पंखों व लाईटों में नहीं आ रही है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यकाल में किये गये निर्माण व अन्य विकास कार्यों की जांच करायी जाये, ताकि उनमें हुए घोटाले उजागर किया जाये। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन सभी समस्याओं का दो सप्ताह के भीतर समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। इसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान योगेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष, शाहरुख युवा जिला उपाध्यक्ष, हाजी इस्लाम प्रदेश संगठन महामंत्री, गुलफिशान प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिलेश शर्मा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, इरशाद सलमानी सोशल मीडिया प्रमुख, बबलू भाई, विजय त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES