भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । आसींद पुलिस ने कपास काकड़ा (काॅटन सीड्स) की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी का भण्डाफोड़ किया है । पुलिस ने करोड़ो की कीमत का 21 क्विंटल 29.620 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर ट्रक चालक, मालिक और खालसी को गिरफ्तार किया है । अवैध मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 3 करोड़ 20 लाख रु है । पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त किया है । एसपीपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार अवैध मादक तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बुधराज खटीक आर.पी.एस अति.पुलिस अधीक्षक सेक्टर सहाडा के निर्देशन और ओमप्रकाश सोलंकी आर.पी.एस. पुलिस उप अधीक्षक वृत आसीन्द के सुपरविजन में आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व टीम में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। सोमवार सुबह हंसपाल सिंह थानाधिकारी ने जाप्ते के साथ आसीन्द में वीआईपी मूवमेन्ट के मध्यनजर अपराध नियंत्रण के लिए सवाईभोज पेट्रोल पम्प के पास नेशनल हाईवे 158 पर पुलिया की ढलान में नाकाबन्दी कर रखी थी और आने जाने वाले वाहनों की रूटिन चैकिंग की जा रही थी। इसी दरमियान एक ट्रक भीलवाड़ा की तरफ से आया। जिसको नाकाबन्दी स्थल पर रूकवाकर ट्रक में भरी सामग्री के बारे में पूछा तो ट्रक चालक व अन्य सवार दो साथी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये तथा हाव भाव से शंका प्रतीत होने पर तथा नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित नहीं हो इसलिये ट्रक को सर्विस रोड पर लाकर नियमानुसार चैकिंग की गई। ट्रक में कपास काकड़ा (काॅटन शीड्स) के कट्टो के नीचे मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के कट्टे मिले। जिस पर नियमानुसार मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के कट्टो को ट्रक से खाली करवाया गया। ट्रक में कुल 103 कट्टे मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा भरे हुए मिले। जिनको नियमानुसार माप तौल किया गया तो कुल 21 क्विंटल 29.620 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा की तस्करी कपास काकड़ा (काॅटन शीड्स) के आड़ में ट्रक में भरकर करना पाया गया। जिस पर मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा को जब्त किया गया व तस्करी करने में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा की तस्करी कर रहे तीन तस्करों देवेन्द्र, पारस व बशीर को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच जारी है ।
टीम में ये रहे
टीम में आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, बच्छराज चैधरी थानाधिकारी थाना रायला:- सहयोग, श्रवण कुमार हैड कानि. आसीन्द, रणजीत सिंह हैड कानि., महेन्द्र सिंह कानि.,कांस्टेबल मूल सिंह कानि., भानुप्रकाश, राहुल, नरपत सिंह, रामनिवास, महेश कुमार, धर्मीचन्द चालक शामिल थे ।
जिला विशेष टीम के सदस्य
1. कन्हैयालाल पु.नि. प्रभारी
2. अशोक कड़वा हैड कानि.
3. कॉन्स्टेबल गोपाल लाल
4. कोंसटेबल शंकर लाल
5. कॉन्स्टेबल राकेश भण्डारी
6. कन्हैयालाल
7. कमल ताण्डी
ये हुए गिरफ्तार
देवेन्द्र पिता मोहन लाल ढाढी निवासी भीमडा पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर , पारस पिता चिन्ना राम ढाढी निवासी सेवनियाला पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा, बशीर पिता हमजा खान चानिया (मुस्लमान) निवासी रोहिली पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर


