(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|पुष्कर एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर के नेतृत्व मे पवित्र पुष्कर तीर्थ मे युवाओ ने प्रदेश मे कफसिरप से हुई बालको की मृत्यु व एसएमएस अस्पताल मे आगजनी हादसे में जान गवाने वाले निर्दोष नागरिको को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ।उनकी आत्म शांति हेतु प्रार्थना की। साथ ही इन हादसों के लिए मौजूदा सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को ठहराया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते वालों में एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर, वरिष्ठ ट कांग्रेस नेता विनोद पाराशर, समर तेजी, रेहान खान, प्रकाश योगी, लाला घारु, लक्की खां, नानु घारू, रमेश,आदि उपस्थित थे


