चित्तौड़गढ़ । स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में दानराशि की गिनती का तीसरा चरण आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया। अब तक भंडार से करीब 28 करोड़ रुपये निकाले जा चुके हैं, जो भक्तों की गहरी आस्था को दर्शाता है। कोर्ट के आदेश पर चल रही इस प्रक्रिया में विशेष टीम ने पारदर्शिता सुनिश्चित की है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि आगे के चरण भी निर्धारित समय पर पूरे होंगे।गणना कार्य मंदिर के भंडार कक्ष में विशेष सुरक्षा के बीच हुई, जहां नोटों, सिक्कों और चढ़ावे की गिनती की गई। यह प्रक्रिया मंदिर की वार्षिक आय का हिसाब-किताब करने के लिए आवश्यक है, जो विभिन्न विकास कार्यों में उपयोग होगी। स्थानीय भक्तों ने इस पारदर्शिता का स्वागत किया और कहा कि इससे मंदिर की छवि मजबूत होती है।मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, “भक्तों का विश्वास हमारी पूंजी है, और इस गणना से हम विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।” जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। अब चौथा चरण जल्द शुरू होने की उम्मीद है।इस गणना से मंदिर की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, और भक्तों में उत्साह बढ़ा है।


