पालिका के पूर्व ईओ के साथ हुई बदसलूकी में कांग्रेसी नेता सहित पार्षद गिरफ़्तार
*पुष्कर के परिक्रमा मार्ग पर मंदिर माफी व पालिका स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्मित होटल
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर /स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर के परिक्रमा मार्ग पर पालिका स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्मित होटल को सीज करने गए पालिका के तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी व उनकी टीम के साथ दो वर्ष पूर्व हुई हाथापाई के मामले में पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया वही सोमवार को एक आरोपी पार्षद ने सरेंडर कर दिया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 जून 2022 को पुष्कर के परिक्रमा मार्ग पर मंदिर माफी व पालिका स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्मित होटल को सीज करने पहुंचे तत्कालीन पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत व उनकी टीम को अतिक्रमण हटाने से रोकने , हाथापाई व जाति सूचक गाली गलौच करने व राज कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोपी कांग्रेस नेता वैद्यनाथ को गत रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही सोमवार सुबह दूसरे आरोपी पार्षद जयनारायण ने पुलिस में सरेंडर कर दिया । पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पालिका के सफाई निरीक्षक महेंद्र वर्मा ने बाबूलाल , राजेश , संजय ,जयनारायण आठ नामजद सहित करीब 40-50 अन्य लोगो के खिलाफ भादस की एससी एसटी एक्ट व राज कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज करवाया था ।
जांच अधिकारी सीओ ग्रामीण रामचद्र ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अजमेर एससी एसटी न्यायालय में पेश किया ।