गुरला । मेजा बांध भरने की उम्मीद अब और भी तेज हो गई है सहायक अभियंता धीरज कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिले के मांडल इलाके में स्थित मेजा बांध में मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़ा पानी मंगलवार दोपहर मेजा बांध पहुंच जाएगा। फीडर का पानी मातृकुंडिया से मेजा बांध तक लगभग 3 दिन का सफर तय करेगा। खुशी की बात यह है कि बांध का गेज 10.40 फीट पार हो गया है। फीडर का पानी पहुंचने के बाद गेज और चढ़ेगा। बांध भरने की उम्मीद तेज हो गई है।
मातृकुंडिया बांध लबालब एक गेट खोला फिडर में भी पानी छोड़ा
मातृकुंडिया बांध के लबालब होने पर शनिवार 4 बजे मेजा फीडर में पानी छोड़ा गया था। फीडर का 1.10 मीटर तक गेट खोल रखा है।
मेजा बांध के लिए 58 किमी का सफर तय करेगी नहर
मातृकुंडिया से मेजा बांध तक पहुंचाने के लिए पानी को 58 किमी का सफर तय कर पानी पहुंचता है। रास्ते के तालाब और एनीकट पहले से कुछ तालाब लबालब है । इससे पानी बीच में ब्रेक नहीं होगा। लड़की बांध से भी मेजा में पानी आएगा । लड़की बांध की चादरचल रही है जो कोठरी नदी के एनिकट भरने के बाद पानी मेजा बांध में पहुंचेगा ।
तीन-चार दिन और सक्रिय रहेगा मानसून भारी बरसात का अलर्ट
प्रदेश में मानसून एक्सप्रेस रफ्तार पर है। भीलवाड़ा- राजसमंद , चित्तौड़गढ़ में शनिवार दिनभर बादलों ने डेरा जमाए रखा। जिससे कई रिमझिम तो कई भारी बरसात हुई जबकि कई ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम ने तरबतर कर दिया। पारा गिर गया। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर मानसून खास मेहरबान रहा। शहर में सुबह लोग उठे तो मौसम सुहाना था। दोपहर में कई बार कहीं तेज तो कहीं रिमझिम हुई। जलाशयों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है
मातृकुंडिया बांध का एक गेट खोला
शनिवार दोपहर को विधायक अर्जुन लाल जीनगर व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी के सानिध्य में एक गेट खोला गया जिससे बनास नदी रिचार्ज होगी किसानों को फायदा होगा
मेजा बांध भरने से पेयजल व सिंचाई के लिए पानी मिलेगा
भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा बांध मेजा बांध भरने पर भीलवाड़ा में पेयजल आपूर्ति होगी साथ ही किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा ।