Homeराज्यउत्तर प्रदेशवर्ष 2009-14 के प्राप्त बजट के अपेक्षा यूपी को 17 गुना ज्यादा...

वर्ष 2009-14 के प्राप्त बजट के अपेक्षा यूपी को 17 गुना ज्यादा 19,575 करोड़ का मिला वजट!

शीतल निर्भीक
गोरखपुर।स्मार्ट हलचल/एक फरवरी,2024 को संसद में वित्तमंत्री, भारत सरकार सुश्री निर्मला सीतारमण ने देश का अन्तरिम बजट प्रस्तुत किया। बजट में रेल सम्बन्धी तीन कॉरीडोर बनाये जाने का प्रावधान किया गया है, जिसमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट कॉरीडोर, पोर्ट कनेक्टविटी कॉरीडोर तथा अधिक यातायात घनत्व के कॉरीडोर का कार्य सम्मिलित है।इससे लाजिस्टिक सुधार के साथ ही लागत में कमी आयेगी तथा आर्थिक विकास को गति मिलेगी। बजट से रेल संरक्षा बढ़ेगी। चालीस हजार कोचों को वंदेभारत के कोच के तर्ज पर विकसित किये जायेंगे।

इस दौरान रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अष्विनी वैष्णव ने आज गुरुवार को रेलभवन,नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिम बजट 2024-25 में रेलवे को प्राप्त बजट एवं रेलव परियोजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होनें रेलवे के विकास हेतु रिकार्ड धनराशि आवंटित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बजट 2024-25 में रेलवे को रूपया दो लाख बावन हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से उत्तर प्रदेश को रू.19,575/-करोड़ का बजट मिला है, जो वर्ष 2009-14 के दौरान प्राप्त औसत बजट से 17 गुणा ज्यादा है।

रेलमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 1978 किमी. रेलवे ट्रैक का निर्माण प्रति वर्ष किया जा रहा है, जो पहले (वर्ष 2009-14) 150-160 किमी. हुआ करता था। उत्तर-प्रदेश के सभी बड़ी लाइन रेल खण्डों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। श्री वैष्णव ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेष में रू. 98,015 करोड़ का निवेष भारतीय रेलवे द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का अमृत स्टेषन के अंतर्गत विकास किया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि पिछले 10 वर्षो में उत्तर प्रदेश में 1377 सड़क उपरिगामी पुल/सड़क अधोगामी पुल का निर्माण किया गया है। उत्तर प्रदेष के 143 स्टेषनों पर एक स्टेषन एक उत्पाद के अंतर्गत स्टॉल खोले गये है, जो स्थानीय उत्पादों को एक व्यापक बाजार उपलब्ध करा रहा है। लोगों के आय में वृद्धि हो रही है। श्री वैष्णव ने कहा कि स्टेषनों के विकास का कार्य काफी तीव्र गति स किये जा रहे है। रेल मंत्री ने इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में रेलवे के विकास हेतु आवंटित बजट का विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होनें कहा कि अमृत चतुर्भुज के अंतर्गत तीन नये कोरिडोर बनाये जायेंगे, जो चार एवं छः लाइन के होगें। यह कोरिडोर लगभग 40,900 किमी का होगा। इसके बन जाने से रेलवे ट्रैक की क्षमता बढ़ेगी तथा अधिक से अधिक ट्रेनों का संचलन किया जा सकेगा, जो जन-जन के लिए लाभकारी होगा। एक प्रष्न के जबाब में रेलमंत्री श्री वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेल संरक्षा पर एक लाख आठ हजार करोड़ का निवेष कर रही है। संरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2016 मे ंप्रारम्भ कवच प्रणाली, पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि पिछले वर्ष 5200 किमी. नया ट्रैक बिछाया गया तथा इस वर्ष साढ़े 5500 किमी. नया ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या क्षेत्र के पॉच स्टेषनों का विकास किया जा रहा है। अयोध्या आने वाली सभी रेल खण्डों का दोहरीकरण करने हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसमें मनकापुर-अयोध्या धाम खण्ड का भी डी.पी.आर. तैयार कर लिया गया है।

इस पत्रकार वार्ता में गोरखपुर केन्द्र से वीडियो लिंक के माध्यम से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर,अपर महाप्रबंधक डी. के. सिंह,मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, महाप्रबंधक के सचिव आनन्द ऋषि श्रीवास्तव मीडिया के सदस्य सहित अन्य केन्द्रों पर वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES