Homeराजस्थानकोटा-बूंदीन्यायालय परिसर स्थित मंदिर में चोरी की वारदात, कोर्ट के एसी की...

न्यायालय परिसर स्थित मंदिर में चोरी की वारदात, कोर्ट के एसी की लाइन भी चोरी

बूंदी।स्मार्ट हलचल/जिला कोर्ट में स्थित महादेव मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए भगवान के अभिषेक में काम आने वाले तांबे के कलश को चुरा के ले गए जबकि इसी परिसर में एससी –एसटी कोर्ट में लगे एसी की कॉपर वायर को चुरा ले गए। जब सुबह वकील मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली, परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला। उधर वकील रामगोपाल गुर्जर की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वकील रामगोपाल गुर्जर का कहना है की चोरी की घटना होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश का माहौल है। तांबे का कलश 2800 की लागत का बताया जा रहा है जबकि एसी केबल 5 फीट के करीब चोरी की गई है। जल्द से जल्द महादेव के तांबे के घड़े को बरामद करने की मांग की है।

कोतवाली थाना प्रभारी पवन मीणा ने बताया कि परिसर में दो जगह पर चोरी की वारदात घटित हुई है। डीजे कोर्ट के बाहर न्यायकेश्वर महादेव के अभिषेक करने के लिए लगे तांबे के कलश को चुरा कर ले गए हैं जबकि एससी एसटी कोर्ट में तांबे की कॉपर केबल को चुराया है। मामले को दर्ज कर अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उधर मामले की रिपोर्ट देने वाले अधिवक्ता रामगोपाल गुर्जर ने बताया कि रोज डीजे कोर्ट के बाहर स्थित न्यायकेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक कर अपनी न्याय कार्य की शुरुआत करते हैं। रविवार को भी उन्होंने अभिषेक किया था आज सुबह जब वह अभिषेक करने के लिए पहुंचे तो सामान अस्त व्यस्त दिखा और महादेव के अभिषेक करने के लिए रखा तांबे का क्लश नहीं था, लोहे का स्टैंड भी गेट पर पड़ा हुआ था जिस पर आसपास लोगो से पूछने पर नहीं पता लगा तो चोरी का शक होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसी प्रकार एससी – एसटी कोर्ट में जब कोर्ट कर्मचारी दरवाजा खोलने के लिए पहुंचा तो परिसर के बाहर लगे एसी केबल बिखेरी हुई थी एसी का एडजेस्ट फैन इधर-उधर हो रहा था। जानकारी करने पर पता लगा कि केवल ही चोरी हो गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES