रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल/गंगापुर शहर में आजकल भूमाफिया बहुत सक्रिय हो गए हैं आए दिन ऐसे मामले संज्ञान में आते हैं जिसमें विवादित या सरकारी भूमि का मामला हो शहर के भूमाफिया येन- केन उसे हथियाने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं हाल ही के कुछ वर्षों में गंगापुर शहर में नगर पालिका की मिली भगत से नियमों के विपरीत व्यावसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है जागरूक नागरिकों द्वारा शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा अनदेखी की जाती रही है व्यावसायिक भवनों में पार्किग , अग्निशमन आदि जैसी कोई व्यवस्था नहीं है नगर पालिका द्वारा निर्माण स्वीकृतियों में अनियमिता बरती जा रही है शुक्रवार को गंगापुर में एक नया मामला सामने आया है जनहित संस्था गंगापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति की चार बीघा जमीन को भूमाफियाओं द्वारा खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया गया है इस मामले में शुक्रवार को आमजन एवं जागरूक लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया सहकारी समिति अध्यक्ष गहरी लाल जाट ने बताया कि उक्त जमीन पर सहकारी समिति का 50 वर्षों से अधिक समय से कब्जा होकर समिति भवन बना हुआ है कृषि मंडी रोड पर 4 बीघा जमीन पर सहकारी समिति का भवन, पावर हाउस ,बालाजी मंदिर और चार दिवारी बनी हुई है लेकिन भूमाफियाओं ने यह सब जानते हुए अपने नाम विक्रय पत्र लिखवा कर पंजीयन करवा लिया और आनन – फानन में नामांतरण की कार्यवाही भी कर दी समय रहते सहकारी समिति के अध्यक्ष गहरी लाल जाट ने अधिवक्ता दिनेश बापना के माध्यम से तुरंत उपखंड अधिकारी के यहां वाद पत्र एवं स्थगन प्रार्थना पत्र पेश कराया जिस पर न्यायालय द्वारा समिति का प्रथम दृष्टया मामला मानते हुए एवं समिति का कब्जा होने से स्थगन आदेश जारी किया अन्यथा भूमाफियाओं द्वारा रातों-रात बेश कीमती भूमि को नेस्ता नाबूत कर दिया जाता भूमाफियाओं के इस कृत्य से गंगापुर के जन मानस में भारी आक्रोश है उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते समय क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गहरी लाल जाट समिति सदस्य कृष्ण गोपाल जीनगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद प्रहलाद सुथार, धीरज चंदेल ,राकेश व्यास, रतनलाल खटीक ,मोनू तिवारी ,पूर्व पार्षद बंसीलाल रेगर ,गजेंद्र माली, महावीर जैन ,हितेश उपाध्याय और संजय चौहान, हीरालाल ,देवेंद्र सिंह ,पारस जैन और अनेक लोग उपस्थित थे