बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की पुलिस थाना डाबी द्वारा न्यायालय से फरार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के मामले में 06 साल से फरार स्थाई वारन्टी नानूराम पुत्र छोगा भील उम्र 33 साल निवासी कवंरपुरा पुलिस थाना डाबी जिला बून्दी राज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा न्यायालय से फरार अपराधी गिरफ्तारी वारन्टी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौडे व वांछित अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों की पालना मे उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी के मार्गदर्शन मे एवं नरेन्द्र नागर वृताधिकारी वृत तालेड़ा के सुपरविजन में दुर्गालाल स.उ.नि. थाना डाबी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा फऱार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट धारा 4/25 में न्यायालय से 6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी नानूराम पुत्र छोगा भील निवासी कवंरपुरा पुलिस थाना डाबी जिला बून्दी राज.को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है


