Homeभीलवाड़ाकोर्ट परिसर में मचा हड़कंप, सुनवाई के दौरान कैदी ने जज पर...

कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप, सुनवाई के दौरान कैदी ने जज पर फेकी चप्पल

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सेशन कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब चोरी के मामले में जेल में बन्द एक विचाराधीन कैदी ने सुनवाई के दौरान एसीजेएम कोर्ट में मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक दी। जिससे वहां बड़ी संख्या में वकील व अन्य लोग जमा हो गये। शहर कोतवाली राजपाल सिंह ने बताया कि चोरी के कुछ मामलों में जेल में बन्द इलियास नामक विचाराधीन कैदी को आज पेशी पर एसीजेएम कोर्ट लाया गया था। सुनवाई के दौरान अचानक विचाराधीन कैदी ने अपनी चप्पल निकाली और मजिस्ट्रेट पर फेंक दी,जिससे कोर्ट में हड़कम्प मच गया। चालानी गार्डों ने तत्काल ही इलियास को काबू में किया और हवालात में ले जाकर बन्द कर दिया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता जमा हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इस संबंध में मजिस्ट्रेट द्वारा कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES