सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर उपखंड कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुलदीप सिंह शेखावत को कोविड हेल्थ सहायको ने ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया कि पूर्व सरकार द्वारा कोविड महामारी के दौरान हजारो की संख्या में पूरे प्रदेश में सी एच ए लगाए गए थे जिनको आठ माह बाद निकाल दिया गया जिन्होंने पूरे प्रदेश को कठिन महामारी में देश को बचाया था वह डर-डर की ठोकरे खा रहे हैं जबकि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व में आश्वासन दिया कि हमारी सरकार आते ही सबसे पहले आपको रोजगार दिया जाएगा जबकि बजट सत्र 2022-23 में मेडिकल वॉलंटरी हेल्थ फोर्स की घोषणा की थी वह जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो पाई इसको लागू करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोपा गया इस मौके पर बदनोर कॉविड हेल्थ सहायक के ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण फुलवारी, आसींद कोविड के ब्लॉक उपाध्यक्ष सलीम खान पठान, देव चंद चंदेल और कई लोग मौजूद थे ।