किशन खटीक
रायपुर,15फरवरी स्थानीय तहसील की पीथा का खेड़ा पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, लड़की में आज दिनांक 15फरवरी21 को रेफरल चिकित्सालय, रायपुर, भीलवाड़ा से आयें चिकित्सक दल ने स्टाफ आदि का नि:शुल्क कोविड-19 कोरोना का टेस्ट किया गया वहीं वाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डां. वासुदेव सिंह चारण व डां. आबिद शेख ने कहां कि हमें अपने शरीर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न अंगों दांतों की सफाई नाखुन को भी समय पर काटते रहना चाहिए व स्वच्छ वस्त्र पहनना चाहिए इसी से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा सकता है।अत:हमें इसका पूरा पूरा ख्याल भी रखना चाहिए।
इसी तरह छात्र- छात्राओं को सभी बालकों को तम्बाकू निषेध शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर मेल नर्स श्री दिनेश चंद्र सरगरा वो श्री वसीम राजा आदि भी दल में सम्मिलित थे। वहीं आज कोविड -19 टेस्ट श्री कैलाश जोशी,श्रीमतीरूखसार जहां, श्रीनरेश व्यास,श्री ब्रजेश सालवी,श्री ताराराम(व.अ.)व लेवल-1श्री सत्यनारायण दाधीच,एवं श्री सलीम खान पिनारा का किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक संस्था प्रधान श्री कैलाश जोशीने सभी चिकित्सक दल का स्वागत किया
कोविड-19 व छात्र स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
