आग लगने से दो गाय जिन्दा जली,एक गाय और भेस गम्भीर झूलसी
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ कस्बे में गायो भैसों के बाड़े में अचानक आग लग गयी / आग ने भारी रूप लिया जब घर के लोगो को पता चला आस पास के पड़ोसियों ने आग पर पानी डाल कर काबू किया जब तक
दो गाय आग में पूरी तरह जूल्स कर मर गई और बाकी की एक गाय और एक भेस बुरी तरह से जूल्स गयी ।
एसआई लख्मीचंद ने बताया कि निवासी नाहरगढ़ देसराज पिता लखि राम जाती धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उस के बाड़े में रात्री में आग लग गयी जब आग ने विशाल रूप लिया लब तक जब तक टापरी ,गास में भारी आग लग गयी जिस से उस मोहले के लोगो ने आग पर जेसे तैसे काबू किया | आग कैसे लगी इस कि जानकारी नही मिली जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।