ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/गोवंश अधिनियम में दो साल से फरार अभियुक्त को प्रागपुरा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया हैं।प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 11.3.2022 को मिली सूचना पर राजनेता नदी में स्कॉर्पियो में गोवंश भरे होने पर राजस्थान गौवंश पशु वध प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपनी स्कॉर्पियो के गलत नम्बर प्लेट लगाकर अपराध कारीत किया गया था। स्कॉर्पियो के इंजन, चेचिस नंबर के आधार पर 2 साल से फरार अभियुक्त अलीश खान(27) पुत्र कल्लू खान मुसलमान निवासी जी 238, बोम्बे योजना पुलिस थाना महावीर नगर कोट शहर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।