पावटा, उपखंड क्षेत्र पावटा में मंगलवार रात्रि गोवंश की हुई निर्मम हत्या के मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी गौ सेवकों में भारी विरोध देखा गया।गौ सेवकों ने गौवंश के हत्यारों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए, प्रशासन को आन्दोलन करने की चेतावनी दी। गौ सेवक सुशील योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात्रि पावटा कस्बा स्थित भूरामल गोयल स्कूल के पीछे की ओर एक गौवंश का सिर एवं क्षत विक्षित स्थित में पडे शरीर के टुकड़े मिले। जिसके बाद संकल्प हरियाली समिति संयोजक एवं गौ सेवक नीरज सैन के सानिध्य में क्षेत्र के सभी गौ भक्तों ने घटना स्थल पहुँच कर स्थित का जायजा लेते हुए प्रशासन को सूचना दी। और गौ माता के हत्यारों की पहचान कर उन्हें कडी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रशासन ने गौवंश का पोस्टमार्टम करवाकर पूर्ण विधि विधान से गौ वंश का अन्तिम संस्कार करवाया। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन गौवंश के हत्यारों का पता नहीं लगा पाया। ना ही डाॅक्टर्स की टीम पोस्मार्टम के जरिये कोई सुराग ले पायी। गौ सेवक एवं संकल्प हरियाली संयोजक नीरज सैन ने उक्त प्रकरण में भारी विरोध प्रकट करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में गौ माता को माॅ का दर्जा दिया गया है। उस सनातन संस्कृति को मानने वाले देश में कब तक इस प्रकार गौमाताओं की निर्मम हत्या होती रहेगी। कब तक गौ हत्यारे इस प्रकार खुले आम घूमते रहेगें।सैन ने कहा कि मै इस प्रकार की घटना की कडे शब्दों मे निन्दा करता हूँ और यदि गौवंश के हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं या इन पर प्रतिबंध नहीं लगता है तो क्षेत्र के सभी गौ भक्तों के साथ मिलकर गौ माता की रक्षा में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।