Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगौ संरक्षण के लिए सड़कों पर उतरे गौ सेवक, शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली...

गौ संरक्षण के लिए सड़कों पर उतरे गौ सेवक, शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली गौ माता की सुरक्षा और गौतस्करी पर रोक की मांग को लेकर पदयात्रा

कोटा।स्मार्ट हलचल| गौ माता की सुरक्षा एवं गौतस्करी पर प्रभावी रोक की मांग को लेकर रविवार को कोटा शहर में गौ सेवकों द्वारा पहली बार पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा का आयोजन रामानंद आश्रम गौशाला टीम के तत्वावधान में किया गया।
पदयात्रा आमझिरी स्थित रामानंद जी के आश्रम से प्रारंभ होकर गोदावरी के बालाजी मंदिर तक पहुंची। पदयात्रा का उद्देश्य गौ माता के प्रति हो रहे अन्याय को समाप्त करना तथा समाज में गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही यह यात्रा हिंदू समाज एवं सनातन परंपरा से जुड़े लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
पदयात्रा में शामिल गौ सेवकों ने शांतिपूर्ण ढंग से नारे लगाते हुए गौ माता की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा गौतस्करी के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में गौ भक्तों एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही।
पदयात्रा में प्रमुख रूप से गौ पार्षद जीतू मीणा, त्रिलोक धाकड़, BMYS जिला संयोजक रोहित मेघवाल, ललित यादव, प्रीतम सिंह, राजकुमार धाकड़, कोषाध्यक्ष महेंद्र नवलिया, नितेश मेघवाल, आशु, आर्यन, कौशल नागर, निखिल मेहरा, सुनील, अक्षय राहुल सहित अनेक गौ सेवक उपस्थित रहे। महावीर नगर विस्तार योजना क्षेत्र में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पवन मीणा द्वारा पदयात्रा का स्वागत किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी गौ संरक्षण को लेकर इस प्रकार के जनजागरण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES