Cow rescued from cow smugglers
बानसूर । कस्बे निकटवर्ती बासदयाल थाना क्षेत्र में एक महिला गौ तस्कर द्वारा दिन दहाड़े पिकअप गाड़ी में गाय भरकर ले जाने का मामला सामने आया है हालांकि गौरक्षक टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय को छुड़वाकर एक महिला गौ तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गौ रक्षक मनोज सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर में सूचना मिली कि एक महिला और एक युवक पिकअप गाड़ी में गाय लेकर नारायणपुर की तरफ़ से आ रहे है। सूचना पर गौ रक्षक टीम ने गाड़ी का पीछा किया और ज्ञानपुरा के समीप गाड़ी को रुकवाया व पुलिस को सूचना दी। गौ रक्षक टीम के सदस्यों ने बताया कि यह गाड़ी पिछले कई दिनों से लगातार आवाजाही कर रही थीं। गौरक्ष टीम ने गौ तस्करों से गाय को छुड़वाकर नन्दी शाला भिजवाया। और तस्कर कों पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में सूचना मिली कि ज्ञानपुरा के पास पिकअप गाडी में गाय ले जाते हुए एक महिला और एक युवक को पकड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और युवक को थाने लेकर आई। पुलिस ने किशन गढ़ के चाचा का गांव निवासी महिला सुन्दरी व खैरथल के दांतला निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।