उदयपुर 7 जुलाई
स्मार्ट हलचल/गौ सेवा गतिविधि चित्तौड़ प्रांत की परीक्षा आयोजन समिति द्वारा आज सोमवार को गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2025 के ब्रोशर का विमोचन किया गया।उदयपुर विभाग के गौ सेवा संयोजक नरेश कुमार नागदा के अनुसार ब्रोशर का विमोचन संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी सीडीईओ प्रतिभा गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चंद्रशेखर जोशी, डाइट प्रिंसिपल डीईओ शीला काहाल्या, जिला साक्षरता अधिकारी महिपाल सिंह राठौड़ एवं फलासिया एसीबीईओ डॉ. बाल गोपाल शर्मा की उपस्थिति में डाइट सभागार में किया गया।
ब्रोशर में गौ विज्ञान परीक्षा, परीक्षा के इतिहास परीक्षा के उद्देश्य , लक्ष्य एवं आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ गौ सेवा के 11आयामों का उल्लेख किया गया है।
इस अवसर पर परीक्षा संयोजक नारायण लाल लोहार ने सभी शिक्षा अधिकारियों से जिले में कक्षा 6 से 12 तक नामांकित सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित करने के सहयोग की अपेक्षा की गई जिस पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने शत प्रतिशत उपलब्धि का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समिति की ओर से कैलाश हंसवाल, वैद्य रामेश्वर लाल शर्मा, कार्तिकेय नागर , मुकेश पंवार तथा देवीलाल शर्मा ने गौ सेवा पर अपने विचार रखते हुए वर्तमान समय में गौ सेवा के महत्व एवं परीक्षा की उपादेयता पर बल दिया इससे पूर्व संस्थान की ओर से सचिव डॉक्टर जगदीश कुमार तथा प्रधानाचार्य डीईओ शीला काहाल्या द्वारा अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ बी जी शर्मा ने किया।


