गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होने पर जन आन्दोलन की दी चेतावनी
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल|बलदेव पशु मेला मेड़तासिटी नागौर से पुलिस व परिवहन विभाग की सुरक्षा में गौवंश से लदे ट्रकों में गौवंश को निर्मम तरीके से भरे जाने व गौसेवकों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा उन्हें ही धमकाए जाने के विरोध में गुरुवार को जुरहरा गौसेवा व जीव कल्याण समिति की ओर से उक्त पूरे मामले में संलिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जुरहरा तहसील कार्यालय पर ऑफिस कानूनगो टीकाराम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर गौ संरक्षण के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि बलदेव पशु मेला मेड़ता नागौर में ट्रकों में निर्मम तरीके से गौवंश का परिवहन करने व कत्लखानों में ले जाए जा रहे गौवंश को बचाने के लिए सामने आने वाले गौसेवकों के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपमानजनक व्यवहार किया जाना बहुत ही निन्दनीय कार्य है। ज्ञापन में गौवंश के परिवहन के लिए नियमों के विपरीत दी गई स्वीकृति की जांच कराने की मांग करते हुए मेले में मिलीभगत कर गौवंश के विक्रय एवं परिवहन के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। स्थानीय गौ-सेवा एवं जीव कल्याण समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार जंगम ने बताया कि बलदेव पशु मेला मेडता नागौर में 400 गौवंश को 52 ट्रकों में भरकर पुलिस सुरक्षा में कत्लखानों में लेकर जाए जा रहे गौवंश को गौतस्करों के चंगुल से बांसवाडा में ग्वाल शक्ति सेना, गोपाल परिवार संघ जीआरसीएफ, वागड बने वृन्दावन एवं अन्य गौ-सेवा संगठनों के द्वारा रोक कर गौवंश को जिले की गौशालाओं में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रकों में बिना चारे-पानी के नियम के विपरीत ठूंस-ठूंस कर गौवंश को भर कर ले जाया जा रहा था जिससे 3 गौवंश की मौत भी हो गई। एक ओर सरकार गौ सरंक्षण के लिए सहायता देती है वहीं दूसरी ओर गौतस्करी को बढावा देने का काम भी करती है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते ऐसी घटनाओं को नहीं रोका गया तो पूरे प्रदेश में गौवंश के संरक्षण के लिए जन-आन्दोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार जंगम, गजराज आर्य, हरीसिंह फौजदार, विनोद मानवी, पवन सचदेवा, कन्हैया शर्मा, मोहित गौड़, कुणाल साहू, कुणाल शर्मा मौजूद रहे।