समदड़ी(बालोतरा)स्मार्ट हलचल/मामाजी गौ सेवा संस्थान खारवा के तत्वावधान में “एक शाम गौ माता के नाम” विशाल भजन संध्या निंबेश्वर मठ खारवा मठाधीश एव मामाजी धाम सडलानाडा गादीपति महंत भुवनेश्वर पुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई। विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक ओम मुंडेल व गायक अशोक प्रजापत के द्वारा गणपति वन्दना से की गई शुरुआत वहीं एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये गौरत्न भजन गायक ओम मुंडेल द्वारा गुरु वन्दना वारी जाऊ जी, बल्हारी जाऊ जी से शुरुआत कर इण दुनिया में गऊ माता भगवान कईजे, छोटी- छोटी गैया, छोटे- छोटे ग्वाल,सहित एक बढ़कर एक बहुत ही सुन्दर भजनों से प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया
कार्यक्रम में घनश्याम महाराज द्वारा मेहमानों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये मामाजी गौ रक्षा सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव सहित उनकी पूरी टीम ने सभी गौभक्तों का आभार व्यक्त किया।
भजन संध्या में गौरत्न भजन गायक ओम मुंडेल द्वारा प्रेरित करने पर भामाशाहों द्वारा गौमाता के गौशाला के लिए दिल खोलकर दान किया गया। जिसमें, ट्रैक्टर, पानी के लिये टैंकर, ट्रैक्टर ट्राॅली,राशि की घोषणा भामाशाहों सहित अनेकों दानवीरों का सहयोग सराहनीय रहा। भजन संध्या में एकत्रित राशि गौशाला के लिये काम ली जायेगी वहीं महंत भुवनेश्वर पूरी महाराज ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही गौ सेवा ने बढ़चढ़ कर भाग ले पुण्य के कार्य में भागीदारी निभाएं
इस अवसर पर महंत भुवनेश्वर पूरी महाराज ,राम सेवक जी महाराज सहित आसपास के साधु संतो के साथ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जोगसिह पूर्व सरपंच वगताराम प्रजापत भाजपा नेता गोविन्दसिह कालुडी युवा भाजपा नेता खेताराम प्रजापत पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में गौसेवक व गौभक्त भक्त भाविको सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे