Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगौवंश हत्या के प्रकरण का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गौवंश हत्या के प्रकरण का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बूंदी-स्मार्ट हलचल|दबलाना थाना क्षेत्र के नंदगाव में उडान नदी मे गोवंश की हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्त अरबाज, गुलजार उर्फ बल्लु, सरफराज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि 19 सितंबर को नन्दगांव की उडान नदी में एक गोवंश के पैर, सिर कटे हुए मिले थे। ग्रामीण द्वारा नदी में गोवंश की हत्या कर उसका सीर ओर पैर डालने व शेष अवशेष को ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दी गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर सुंसगत धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरु किया गया ।

गोवंश की हत्या की घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण मे संलिप्त मुल्जिमानों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया।
भोतिक साक्ष्य संकलन हेतु मोके पर एफएसएल टीम कोटा, एम.ओ.बी. टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। तकनीकी साक्ष्य का संकलन कर गहन विश्लेषण किया गया। डीएसटी टीम सहित थाना दबलाना की पुलिस टीमों द्वारा लगातार तकनीकी साक्ष्यो का संकलन कर विश्लेषण करने पर संदिग्ध अलोद निवासी अरबाज पुत्र अख्तर अली , गुलजार उर्फ बल्लु पुत्र अब्दुल कयुम, पुरानी टोंक निवासी सरफराज पुत्र सलीम अहमद से गहन अनुसंधान किया गया। जिन्होने घटना को अंजाम देना
बताया इस पर तीनो मुल्जिमान को गिरफ्तार कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही करने वाली टीम में हिंडोली वृताधिकारी अजीत मेघवंशी, दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी, सउनि प्रभावी डीएसटी रणवीर सिंह बून्दी, सउनि बालकृष्ण दीक्षित, हैड कानि भंवर सिंह हैडकानि हरिराम, कानि विक्रम, गोपाल, शेलेन्द्र, कुलदीप, महेन्द्र, हैड कानि महेश, राकेश बैसंला, टीकम चन्द् सउनि रघुराज सिंह, हैडकानि भंवरसिंह, रामचरण, कानि जसराज विरेन्द्र, हंसराज, हिरालाल, जितेन्द्र शामिल हैं

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES