गौ तस्कर को दबोच कर।Cow smuggler cattle recovered
पिकअप से पांच गोवंश किये बरामद।
नागपाल शर्मा
अलवर:-स्मार्ट हलचल/राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रैणी थाना द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रैणी पुलिस व गौरक्षकों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गौकशी के लिए ले जा रहे पांच गौवंशो सहित पिकअप व तस्कर को धरदबोचा। भौंरंगी धाम गौशाला राजगढ़ व बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पंडित ने बताया कि अलवर गौ रक्षा दल व रैणी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन बड़ी गाय व दो बछड़ों सहित पिकअप व तस्कर को दबोचा जिसे रैणी पुलिस को सौंप दिया। रैणी थाने के एएसआई हीरालाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप में पांच गौवंश भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पाया की एक पिकअप खड़ी थी। जिसमें तीन बड़ी गाये व दो बछडे थे। इस संबंध में गायों को लाने के लिए रवन्ना व परमिशन होना नहीं बताया।व खुद को जयपुर ग्रामीण निवासी श्रवण पुत्र मदनलाल बावरिया होना बताया जो गाय को गोकशी के लिए फिरोजपुर झिरका ले जाना बता रहा था। रैणी पुलिस ने पिकअप को जप्त कर व तस्कर को गिरफ्तार कर गोवंश को राजगढ़ कस्बे की भौरंगी धाम गौशाला पहुंचाया। बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा ने बताया कि बृजवासी गौ रक्षक सेना के गौरक्षक व गौ सेवक अब रात रात भर गश्त देते रहते हैं। जिससे गौमाता की सुरक्षा हो सके। ओर गौ माता को गौराष्ट्र माता घोषित करवाया जा सके।