Homeराजस्थानजयपुरपुलिस का पीछा करने पर गो तस्कर गाड़ी सहित गोवंश छोड़ भागे

पुलिस का पीछा करने पर गो तस्कर गाड़ी सहित गोवंश छोड़ भागे

cow smuggler vehicle seized

बानसूर। कस्बे में पुलिस ने एक गायों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। पिकअप गाड़ी में एक गाय और 4 गोवंश ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। पुलिस ने गौ तस्करों के चुंगल से सभी गौ वंश को मुक्त करवाकर गिरधर गौशाला में भिजवाया है। इस दौरान हैड कॉन्स्टेबल बनवारीलाल ने बताया कि शुक्रवार की रात को सूचना मिली कि गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी बानसूर की तरफ आ रही है। जिसको लेकर बानसूर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान गौ तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी को भगा ले गए। पुलिस ने गौ तस्करों की गाडी का लगातार पीछा किया। जिस पर गौ तस्कर रात को एक बजे गिरुडी में गायों से भरी पिकअप गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त किया उसमे एक गाय और चार सांड ठूस-ठूस कर भर रखे थे। सभी गौवंश को बानसूर के गिरधर गौशाला में भिजवाया गया। वहीं पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES