दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में स्थित बस स्टैंड के पास एमडीआर 7 सड़क किनारे बेठी गाय की बछड़ी के पैरौं को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे गाय की बछड़ी का 1 पैर टूट गया और 2 पैर फैक्चर हो गए। सुबह ग्रामीणों को पता चलने पर ग्रामीणों ने सड़क किनारे घायल अवस्था में दर्द से तड़पती गाय की बछड़ी को सड़क से उठाकर सुरक्षित जगह पर रखवाया गया। और ग्रामीणों ने पीपलूंद पशु चिकित्सालय पर सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पीपलूंद पशु चिकित्सालय के पशु धन निरिक्षक महावीर प्रसाद रेगर मौके पर पहुंचे। जहां पर पशु धन निरिक्षक द्वारा गाय की बछड़ी के पैरों पर प्लास्टर एवं दवा, पट्टी कर प्राथमिक उपचार करवाया गया।
इस दौरान नि:शुल्क गौ सेवक प्रमोद घारू, बाबूलाल खाती, शंभू लाल रेगर, राधेश्याम पुरी, कमलेश धौबी, कालू पांचाल, मनीष गोस्वामी, हेमराज मेघवंशी, सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।