भीलवाड़ा की घटना पर गंगापुर में दिया ज्ञापन
रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल/गंगापुर भीलवाड़ा में गाय की पूछ काट कर मंदिर में फेंकने का विरोध गंगापुर में भी देखा गया हीरालाल तेली ने बताया कि जन्माष्टमी से पूर्व भीलवाड़ा शहर में गाय की पूछ काटकर मंदिर में फेंकने वाले दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए कामधेनु संस्थान और गौसारथी सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया पिछले दो दिनों से भीलवाड़ा शहर का माहौल खराब होने के बाद भी प्रशासन द्वारा दोषियों को नहीं पकडे जाने के विरोध में गंगापुर के गौ भक्तों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र गहलोत , दिनेश तेली, ,शुभम शर्मा ,मनोहर माली ,शोभा लाल जीनगर नारायण लाल चौबे ,संजय साहू, कन्हैयालाल माली, पारस जैन ,मनीष माली, पिंटू सिंह, संजय अग्रवाल, लखन माली ,रुपेश माली, मनोहर तेली, जितेंद्र माली, नत्थूलाल माली एवं अनेक गोभक्त मौजूद थे