Homeसीकरअसहाय देशी गौवंश को गौशालाओ में आशियाना देने की व्यवस्था कराये सरकार:...

असहाय देशी गौवंश को गौशालाओ में आशियाना देने की व्यवस्था कराये सरकार: राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला


असहाय देशी गौवंश को गौशालाओ में आशियाना देने की व्यवस्था कराये सरकार: राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला


Cowsheds for helpless indigenous cattle

(मनोज शर्मा)

पिलानी/झुंझुनू : स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला ने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल महोदया को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि आप जिले की मालिक हैं और आपने अभी जिले में गौशालाओ की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण के आदेश दिये हैं, उसके लिए आप साधुवाद की पात्र हैं, जो आपने देशी गौवंश के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है। झेरलीवाला ने अपने पत्र में लिखा कि मै आपके संज्ञान में एक बात लाना चाहूंगा कि कुछ गौशालाएं ऐसी हैं, जो बेसहारा व असहाय देशी गौवंश व विलायती गौवंश में भेदभाव करती हैं और देशी गौवंश को गौशालाओ में प्रवेश नहीं मिलता, जिससे असहाय देशी गौवंश सड़कों पर कूड़ा करकट खाने को मजबूर होने के साथ ही पीने के पानी के लिए भी तरस रही हैं। झेरलीवाला ने जिला कलेक्टर महोदया का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के साथ ही आग्रह किया है कि इस दिशा में उचित दिशा निर्देश पारित करने का श्रम करें ताकि इन असहाय व निराश्रित देशी गौवंश को भी आशियाना नसीब हो।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES