**बजरंग आचार्य
खाद्य सामग्री के 7 नमूने लिए, 440 मैदा कट्टे जप्त व 280 किलो बेकरी बिस्किट, टोस व क्रीम रोल नष्ट करवाई
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने त्योहारी सीजन पर ‘शुद्ध आहार— मिलावट पर वार’ अभियान के तहत शुक्रवार को राजगढ में कार्रवाई की।सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया व रतनसिंह गोदारा की टीम ने राजगढ में सुसवानी फूड एजेंसी से मैदा,वनस्पति व टोस, विक्रम सिंह दूथ डेयरी से पनीर व घी, न्यू बाबा पनीर भंडार से पनीर तथा सैनी मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का नमूना लिया। इसी क्रम में 440 किलो मैदा सीज किया। इसके अलावा 280 किलो बेकरी बिस्किट, टोस व क्रीम रोल नष्ट करवाये ।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया ने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


