शाश्वत तिवारी
नई दिल्ली।स्मार्ट हलचल|पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू होकर राष्ट्रभक्ति की जन-क्रांति बन चुका ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का क्रेज देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखा जा रहा है। इस वर्ष 2 से 15 अगस्त तक जारी रहने वाले इस अभियान में देशभर के करोड़ों लोग तो हिस्सा ले ही रहे हैं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों में भी इसे लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यह अभियान हमारे राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के माध्यम से एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाने का प्रतीक है और विदेशों में स्थित भारतीय मिशन इसे सफल बनाने में जुटे हैं।
न्यूयॉर्क और जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन से लेकर विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावास और उच्चायोग इस अभियान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के उपलक्ष्य में उसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दौरान भारतीय मिशनों की ओर से देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें क्विज और रंगारंग कार्यक्रम शामिल हैं।
ग्वाटेमाला स्थित भारतीय दूतावास ने तिरंगा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और भावना का जश्न मनाया गया। दूतावास ने 2 से 15 अगस्त के बीच इस प्रदर्शनी को देखने और “हर घर तिरंगा” समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। इसी तरह पेरू स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दूतावास कार्यालय, पेरू में “हर घर तिरंगा” अभियान के जश्न में शामिल होने का न्योता दिया है।
रवांडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा किगाली स्थित भारतीय उच्चायोग ने आधिकारिक तौर पर “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत की है! आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने तिरंगे और एकता व देशभक्ति की भावना का जश्न मनाएं। 2 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं और ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर भारतीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें।