बजरंग आचार्य
सादुलपुर/सिद्धमुख : स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक, चूरू, जय यादव के निर्देशानुसार और महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन साइबर क्लीन’ अभियान के तहत, पुलिस थाना सिद्धमुख ने बड़ी कार्रवाई की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर राजगढ़, किशोरीलाल आर.पी.एस. और सहायक पुलिस अधीक्षक राजगढ़, अभिजित पाटील की निगरानी में तथा थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, साइबर डेस्क प्रभारी कांस्टेबल राकेश कुमार ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों से चैट करता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्मपाल, उम्र 23 साल, निवासी धतरवाला, थाना मण्ड्रेला, जिला झुंझुनू के रूप में हुई है।
पुलिस ने विजय कुमार को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह लड़कियों और लड़कों के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करता था।
आरोपी का मोबाइल चेक करने पर उसमें 10 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और 02 फर्जी फेसबुक आईडी पाई गईं।


