(बजरंग आचार्य ) –
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल/राजगढ़ तहसील क्षेत्र में पहली बार बेजुबान पक्षियों के लिए आसरा बना है, जिसका निर्माण ताराचंद चौहान की स्मृति में वार्ड 29 में स्थित शिशु मोक्ष भूमि परिसर में करवाया गया है। करीब साढे पांच लाख रुपए की लागत से बने परिन्दों के इस रैनबसेरे का लोकार्पण मंगलवार को संतोष देवी एवं दरिया सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर सुनीता, आशा चौहान, बहल से आए हुए सुमन देवी बजरंगलाल खन्ना दम्पति तथा करण, सोनू और युवराज चौहान भी उपस्थित थे। इस विशिष्ट प्रकार के पक्षी रैन बसेरे का निर्माण इटली रहने वाले दरियासिंह, सुनील कुमार तथा संजीव कुमार चौहान ने अपने पिता तारा चन्द की स्मृति में करवाया है।
दरियासिंह चौहान ने कहा कि मनुष्यों के लिए तो रैन बसेरे या अन्य व्यवस्थाएं हर व्यक्ति करता है लेकिन बेजुबान पक्षियों के लिए व्यवस्थाएं कम होती है। पक्षियों की दुर्दशा देखते हुए उन्होंने अपने पिता ताराचंद चौहान की स्मृति में यह निर्माण करवाने का निर्णय किया। इस क्षेत्र में ऐसा कोई पक्षी रेन बसेरा नहीं है इसलिए जीण माता से कारीगर बुलाए गए तथा उनके सुझाव के अनुसार आरसीसी की फाउंडेशन देते हुए गुजराती टाइल्स से इसका निर्माण करवाया गया है। इन टाइल्स से पक्षियों को सर्दी और गर्मी में ज्यादा परेशानी नही होने पाएगी। यह मीनार नामा यह पक्षी रेन बसेरा 6 मंजिला बनवाया गया है और एक फ्लोर में 6-6 स्टेज हैं। इस प्रकार रैनबसेरे में करीब 400 पक्षी रात्रि को अथवा विशेष परिस्थितियों में आसरा ले सकेंगे। कार्यक्रम में आसपास के निवासियों के अलावा अन्य प्रमुख जन भी शामिल हुए। उपस्थित जनों ने बेजुबान पक्षियों के लिए बनवाए गए विशेष प्रकार के इस रैन बसेरे के निर्माण के लिए ताराचंद चौहान परिवार का आभार जताया। लोगों ने संतोष देवी, दरिया सिंह तथा परिवार के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन भी किया।