बाड़मेर
डालूराम बेनीवाल
स्मार्ट हलचल /बाड़मेर के दिव्यांग युवा ईश्वर जांगिड़ और उनकी पत्नी सोनिया ने अपनी लगन और मेहनत का परिचय देते हुए पूरे राजस्थान में बाड़मेर का नाम रोशन किया है। जयपुर के आरकेसीएल (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस समारोह में आरकेसीएल द्वारा ईश्वर और सोनिया को 40,000 रुपये की नकद राशि भेंट की गई, वहीं सीएनसी इन्फोटेक के निदेशक श्री मनीष धमेजा ने अपनी ओर से सम्मान स्वरूप एक सोने का सिक्का प्रदान किया।
ईश्वर जांगिड़, जिन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी भी अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया, बाड़मेर कंप्यूटर कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं। उनकी कोचिंग ने राज्य के 5000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षा केंद्रों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो बाड़मेर के लिए गर्व की बात है। ईश्वर ने अपनी मेहनत और तकनीकी कौशल के दम पर लगातार RSCIT कंप्यूटर कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो उनके समर्पण और उनकी शिक्षा के प्रति लगन को दर्शाता है।
ईश्वर के इस असाधारण सफर में उनकी पत्नी सोनिया ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और संबल प्रदान किया है। सोनिया ने न केवल ईश्वर के हर कदम पर साथ दिया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। इस सम्मान ने समाज के सामने इस जोड़ी को एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया है, और यह साबित कर दिया है कि किसी भी शारीरिक या सामाजिक बाधा को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ पार किया जा सकता है।
इस विशेष अवसर पर आर के सी एल के निदेशक श्री रविंद्र शुक्ला, प्रोग्राम हेड श्री अभय शंकर, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हिमांशु गुप्ता, सीएनसी सेवा प्रदाता के निदेशक श्री मनीष धमेजा, श्री संजय सिंह, श्री शक्ति सिंह, श्री रमेश गेवा, श्री मुकेश कुमार सोलंकी और श्री चंदन सिंह जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इन सभी ने ईश्वर और सोनिया की इस सफलता को राज्य के सभी युवाओं और दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर बाड़मेर के निवासियों में गर्व और खुशी की लहर है, और ईश्वर तथा सोनिया की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।
*बाड़मेर के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो हर युवा और दिव्यांगजन के आत्मविश्वास को नई दिशा प्रदान करेगी।*