भारत विकास परिषद की की तीन नवीन शाखाएं वात्सल्य, पद्मिनी व आदित्य का दायित्व ग्रहण समारोह
उदयपुर।स्मार्ट हलचल/संस्कार के विविध प्रकल्पो जैसे राष्ट्रीय समुह गान प्रतियोगिता,भारत को जानो प्रतियोगिता, संस्कृति सप्ताह ,नव संवत्सर कार्यक्रम, योग, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आदि भारत विकास परिषद द्वारा वृहद स्तर पर जन चेतना के कार्य किए जाते हैं।
उदयपुर जिला समन्वयक राकेश नंदावत के बताया कि दयित्व ग्रहण कार्यक्रम के समारोहाधिपति गौतम दक सहकारिता मंत्री, मुख्य अतिथि डी डी शर्मा राष्ट्रीय मंत्री भारत विकास परिषद, कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीश पानेरी, सम्मानित अतिथि जय राज् आचार्य थे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक तारा चंद जैन एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा थे।अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर मल्यार्पण किया । समन्यक राकेश नंदावत ने आव्हान किया कि पूरे देश को भारत विकास परिषद अपने कार्यकर्ता के माध्यम से कुपोषण मुक्त करने कार्य प्राथमिकता से करेगी।सहकारिता मंत्री गौतम दक ने उद्बोधन में कहा की सु संस्कृत नागरिक का निर्माण करने के लिए भारत विकास परिषद जैसी संस्थाओं का होना आवश्यक है। ये समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहकर उनके सदस्य कार्य करते हैं। सभी को भारत विकास परिषद से जुड़ने का आह्वान किया। शिल्पा पामेचा के अनुसर मुख्य अतिथि शर्मा ने तीन शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को सदस्य को चार्टर प्रदान किया। और दायित्व ग्रहण करवाया। वात्सल्य शाखा से गजेंद्र सुराणा अध्यक्ष, ललित चौधरी सचिव, अशोक कूकड़ा को कोषाध्यक्ष एवं राजस्थान की पहली महिला शाखा के रूप में शिल्पा पामेचा को अध्यक्ष, सचिव बलदीप शर्मा ,कोषाध्यक्ष सोनिका चौहान ने पद्मिनी शाखा तथा शुभम् गाँधी अध्यक्ष, ईशान जायसवाल सचिव एवं दुष्यन्त शर्मा कोषाध्यक्ष ने अद्वितीय शाखा का कार्यभार ग्रहण किया शांतिलाल गोदलिया द्वारा वंदे मातरम गायन किया। संचालन आलोक पगारिया ने किया व प्रशांत व्यास ने धन्यवाद दिया।अंत में जन गण मन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।यह जानकारी मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने दी।