Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनए दृष्टिकोण वाला शिविर": सम्यक जीवनशैली से पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण

नए दृष्टिकोण वाला शिविर”: सम्यक जीवनशैली से पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण

“जीवन की जड़ में बदलाव का बीज बोता है यह शिविर— गोविंद माहेश्वरी
कोटा में 10 से 15 मई तक होगा सन टू ह्यूमन फाउंडेशन का “नए दृष्टिकोण वाला शिविर”
एलन मानधना परिवार की प्रेरणा से कोटा की 50 से अधिक संस्थाएं दे रहीं सक्रिय सहयोग

कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा की धरती एक बार फिर एक अद्भुत आध्यात्मिक और स्वास्थ्य जागरण की ओर अग्रसर है। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा 10 से 15 मई तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, तलवंडी में आयोजित होने जा रहा है “नए दृष्टिकोण वाला शिविर”, जो केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक, आध्यात्मिक और मानसिक रूपांतरण का अभियान है। इस शिविर का उद्देश्य है — सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक ध्यान के माध्यम से पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण कर शरीर और मन को स्वस्थ बनाना।
इस अद्वितीय आयोजन के प्रेरणास्रोत एलन मानधना परिवार के गोविन्द माहेश्वरी ने शिविर को लेकर अपने उद्बोधन में कहा कि “यह केवल एक शिविर नहीं, एक आंदोलन है। एक ऐसा प्रयोग है जिसमें आत्मा के स्तर पर जाकर जीवन को पुनः गढ़ा जा सकता है। इस शिविर में शामिल होकर लाखों साधकों ने गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई बीपी, माइग्रेन, थायराइड, आर्थराइटिस, डिप्रेशन, अस्थमा, तनाव आदि से मुक्ति पाई है। यह कार्यक्रम केवल शरीर को नहीं, मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है।”उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 2500 साधकों की भागीदारी का अनुमान है, जो शिविर की बढ़ती लोकप्रियता और प्रभाव का प्रमाण है।

सहयोगी संस्थाओं की मजबूत भागीदारी
इस शिविर को कोटा की 50 से अधिक संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है, जिनमें रोटरी क्लब कोटा, भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा, आध्यात्मिक एवं पर्यावरण विकास समिति प्रमुख हैं।
रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि यह शिविर राजस्थान के आठ प्रमुख शहरों—जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा सहित अन्य स्थानों में पहले सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। कोटा में इसका पहला संस्करण 2024 में हुआ था, जिसे भारी उत्साह मिला।
भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा के जितेन्द्र गोयल और विकास सिंघल ने कहा कि साधकों की संख्या को देखते हुए इस बार इसे स्टेडियम स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है।

पोस्टर विमोचन और आयोजन की तैयारियां
7 मई को शिविर के पोस्टर का विमोचन समारोह हुआ, जिसमें एलन से निदेशक गोविंद माहेश्वरी, रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास, सचिव घनश्याम गोयल, प्रवक्ता संजय गोयल, पूर्व अध्यक्ष वैशाली भार्गव, कोषाध्यक्ष जयन्त उपाध्यक्ष सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

शिविर की गतिविधियां और विशेषताएं
शिविर की संयोजक माँ तारिणी, परमानंद मोहता, डॉ. सारिका मोहता एवं श्रवण कुमार ने बताया कि इस शिविर में नाभि झटका प्रयोग जैसे विशेष अभ्यास कराए जाएंगे जो शरीर में ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने और इम्यून सिस्टम को सशक्त करने में सहायक होते हैं।
इसके अतिरिक्त, माइंड वेकनिंग सेशन्स के माध्यम से अनकांशियस, सबकांशियस, कांशियस एवं सुपर कांशियस माइंड की शक्तियों को जागृत करने के अभ्यास होंगे, जिससे तनाव, डिप्रेशन और नकारात्मकता से मुक्ति संभव हो सकेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES