इंजीनियर रवि मीणा
गढ़ेपान:स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत भौंरा के बल्लभपुरा गाँव में श्मशान घाट के हालात खराब हो रहे हैं श्मशान घाट के चौक में कटीले बम्बुल और कचरा बड़ा-बड़ा हो रहा है चार दिवारी टूटी हुई है पंचायत वालों का कोई भी ध्यान नहीं है, ग्रामीणों ने पहले भी पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन अधिकारी की तरफ से कोई काम नहीं करवाया गया! सरकार पंचायत में सफाई के नाम से बजट देती है लेकिन गांव में आज भी गंदगी के ढेर लगे पड़े है, गंदगी की वजह से गांव में आज ही बीमारियां फैल रही है, श्मशान घाट में सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी की जताई है, बल्लभपुरा निवासी इंजीनियरिंग रवि मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुमराह पंचायत की तरफ से गांव में कोई भी काम नहीं करवाए गए ग्रामीण 5 साल से अधिक से हनुमान मंदिर से बावड़ी वाले रास्ते की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों के द्वारा केवल आश्वासन मिलता रहा है, ग्रामीणों ने सरपंच को भी अवगत करवाया है लेकिन कोई भी काम नहीं करवाए गए ! नरेगा के तहत होने वाले काम जिसमें रास्तों पर ग्रेवाल डलवाई जाती है वह आज तक शुरू नहीं हुए, गांव में भी किसान रहते हैं किसानों के बच्चे भी पढ़ते हैं सभी को खेत में जाने के लिए रास्ता चाहिए लेकिन अधिकारियों के काम नहीं करने की वजह से आज किस भी परेशान है! सभी ग्रामीणों का अनुरोध है बरसात के बाद हमारे गांव में विकास कार्य करवाया जाए!