(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल /ग्राम पंचायत मुण्डावरा में बुधवार को सर्वसमाज के श्मशान भूमि आवंटन के लिए ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों द्वारा राजस्व रिकाँर्ड में श्मशान भूमि आवंटन को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई पीढ़ियों से सर्व समाज के श्मशान घाट मुण्डावरा में स्थित हैं। लेकिन इन दिनों वन विभाग द्वारा वहां पर मृत लोगो का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जाता और न ही वहां पर वनविभाग द्वारा टीनशेड,चबूतरा या कोई निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाता। जिससे लोगो में रोष बना हुआ हैं। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक में 31 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। कमेटी द्वारा गुरुवार को कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, डीएफओ को श्मशान भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन दिया जायेंगा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अगर 7 दिन में श्मशान भूमि आवंटन नही किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जायेंगा। इस मौके पूर्व सरपंच राजेन्द्र प्रसाद रैगर, रामकिशन बाज्या, सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश सैनी, मोती लाल जांगिड, बुद्धाराम बनियाणा, रामदयाल शर्मा, भरत राम डूडी, बब्बर खरेरा, फूलचंद गिराटी, सीताराम शर्मा, फतेचंद डीलर, बिरदी चन्द, श्योराम रोलाण, फूलचंद सामोता, देशराज गिराटी, पूरण भूमला, विक्रम भावरिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।