जे पी शर्मा
बनेडा शाहपुरा उपखण्ड सर्किल के बोरड़ा बावरियान गांव मैं आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब मेजबान टीम ने फुलियाखुर्द को हराकर के अपने नाम किया
प्रतियोगिता की विजेता टीम को अतिथियों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में लगे समस्त कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत ने अपने संबोधन में कहा खिलाड़ी देश का भविष्य का निर्धारण करता है तथा खिलाड़ी को खेल को खेल की दृष्टि से खेला जाना चाहिए इसमें आपसी विरोधाभास की भावना नहीं होनी चाहिए ।आशा और विश्वास करते हैं कि आगे भी इसी प्रकार खेल खेलते रहे जिससे अपने गांव राज्य तथा देश का नाम रोशन हो सके।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच निंबा भील,उपसरपंच जगदीश जाट, पूर्व उपसरपंच गोपाल गुर्जर, पूर्व सीआर प्रहलाद शर्मा, सुरेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |