खेल जीवन में अनुशासन लाने में सहायक: विधायक आक्या
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/खेल जीवन में अनुशासन लाने में सहायक होते है। खेलो से खिलाड़ियो को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में खेलो के विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रविवार को भदेसर में प्रकाश लिटील भट्ट टीम द्वारा आयोजित भदेसर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता की विशिष्ट अतिथि उभरती प्रतिभा सुशीला मीणा थी।
आयोजक प्रकाश भट्ट लिटील ने बताया की भदेसर के खेल मेदान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमें भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय देगी। शुभारम्भ मेच से पूर्व विधायक आक्या ने खिलाड़ियो से परिचय लिया व बेटिंग में अपना हाथ आजमाते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, प्रकाश लिटील भट्ट, अशोक रायका, हीरालाल रायका, विशाल गर्ग, उमेश मेहता, अमरचंद मेहता, भारतसिंह, कैलाश तेली, नवरतन सेन, लक्ष्मण गाडरी, महेश दमामी, राजेन्द्र खटीक, चंदनसिंह, मोहीत खान, यशराज तिवारी, जीतु शर्मा, रवि चांवला व अमन तिवारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, ग्रामीणजन व खिलाड़ी उपस्थित थे।