भुकरावली में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
उद्घाटन मैच में भुकरावली ने सूरौठ जूनियर टीम को हराया
सूरौठ। स्मार्ट हलचल।गांव भुकरावली में अटल सेवा केंद्र के पास खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। भुकरावली प्रीमियर लीग के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान शिवराज मीणा थे तथा अध्यक्षता बाबा बालक नाथ ने की। कार्यक्रम में नंगला मीना के रामकेश मीणा, घमंडी मीणा पंचायत समिति सदस्य साहब सिंह गहलोत, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाराशर एवं सुल्तान सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मीणा ने फीता काटकर एवं शॉर्ट खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य धारा प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भुकरावली एवं सूरौठ जूनियर के बीच खेला गया जिसमें भुकरावली की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में 15 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उद्घाटन मैच में सूरौठ जूनियर टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व 69 रन बनाएं। जबाब में भुकरावली टीम ने 7.5 ओवर में विजय हासिल कर ली। इस दौरान मैन ऑफ द मैच सलमान खान को दिया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवराज मीणा ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं। इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।