जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के बामणिया ग्राम आयोजित वीर तेजाजी प्रीमियर लीग सीजन–5 का फाइनल मुकाबला रविवार रात्रि को खेला गया। फाइनल मैच मे सनराइजर्स बामनिया विजेता तथा किंग्स इवलेवन उपविजेता रही। बामनिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह रविवार रात्रि को ईडन गार्डन (सीनियर स्कूल के खेल मैदान ) में भाजपा युवा नेता भरत सिंह राठौड़, श्री जी ग्रुप के मालिक शंकर डांगी,रामस्वरूप गुर्जर सत्यनारायण माली, समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत, कन्हैया लाल वैष्णव, प्रकाश सेन, रणवीर सिंह राठौड़, मोहन गाडरी, राजवीर सिंह कानावत, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के पाँचवे सीजन में खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।टूर्नामेंट में बामनिया क्षेत्र की 6 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स बामनिया ने किंग्स इलेवन बामनिया को 48 से हराकर। प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा विजेता टीम बामणिया सनराईजर्स को पारितौषिक के रूप 11000 रूपये नकद और ट्राफी तथा उप विजेता टीम किंग्स इलेवन बामणिया को पारितौषिक के रूप में
7500 रूपये नकद और ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5100 सौ रुपये नकद प्रदान किए गए। वही मेन ऑफ द टूर्नामेंट गणेश जाट, बेस्ट बोलर विनोद शर्मा, बेस्ट फील्डर सागर जाट रहे। आयोजक समिति के प्रमुख सदस्य भूपेंद्र सिंह राठौड़, मनीष पारीक, लादू सिंह राठौड़, नारायण माली, राहुल वैष्णव, नारायण जाट, शिवम सुवालका, कुलदीप सिंह सोलंकी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया, साथ ही टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।


