Homeराजस्थानअलवररंगारंग प्रस्तुतियों के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन सिटी। स्मार्ट हलचल|कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सौरभ कॉलेज ऑफ टीचर ट्रेनिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में गरिमामय माहौल के बीच हुआ।कार्यालय प्रभारी हेमराज मीणा प्रियकांत बेनीवाल ,नरेंद्र बाबा ने बताया की उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान– देहली एजुकेशन सोसायटी के सचिव महेश बेनीवाल रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीणा ने की। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) मानसिंह मीणा, पूर्व फिजिकल डिप्टी मुरारीलाल शाक्यवार, एम.डी. वेटरनरी साइंस के केर सिंह, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य पवन चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. देवेंद्र अग्रवाल तथा पूर्व शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि महेश बेनीवाल ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमित अभ्यास और सकारात्मक दृष्टिकोण को खिलाड़ी तथा छात्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि सतत अभ्यास ही हमें शिखर तक ले जाता है।
अध्यक्षता कर रहे राजेश मीणा ने कहा कि खेल हो या पढ़ाई, यदि जुनून और लक्ष्य स्पष्ट हों तो सफलता निश्चित है। उन्होंने सोशल मीडिया का सीमित एवं उपयोगी समय में ही प्रयोग करने की सलाह दी।
दयाल सिंह सोलंकी तथा मानसिंह मीणा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन कर विजयी बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन फिजिकल टीचर प्रियकांत बेनीवाल द्वारा किया गया।
11 से 18 दिसंबर 2025 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 25 टीमें एवं महिला वर्ग की 10 टीमों के खिलाड़ी सौरभ कैंपस की 3 मैदाने पर अपने कौशल दिखाएंगे।
उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ बनाम एलजेब्रा महाविद्यालय कोटा के बीच खेला गया।
झालावाड़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
झालावाड़ ने निर्धारित ओवरों में 1 विकेट खोकर 114 रन बनाए। प्रमुख खिलाड़ी प्रथम सिंह राजावत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलजेब्रा महाविद्यालय की टीम 57 रन पर सिमट गई।
यह मैच झालावाड़ ने 57 रन से जीतकर अपने नाम किया। प्रतियोगिता के संचालन में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा शुभम मीणा, देवी सहाय शर्मा, हेमराज मीणा सिकरौदा, प्रारंभिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष हरीश पाठक, महामंत्री भगत सिंह सहित विक्रम सिंह, देशराज बेनीवाल, सुरेंद्र सिंह, राजू डागुर, योगेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह राठौड़, सुनील यादव, प्रियाकांत मीणा आदि ने एम्पायर एवं स्कोरर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त राहुल, योगेंद्र, आकाश, प्रियाकांत बेनीवाल, अनिल गिरी और अयान खान ने वॉलिंटियर के रूप में सराहनीय सहयोग दिया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES