बनेड़ा – क्षेत्रिय विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिवस के अवसर पर बामणिया पंचायत के लाम्बा ग्राम में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। लांबा गांव में 18 से21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह प्रातः11 बजे हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लाम्बा इंडियंस एवं लाम्बा रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें टॉस चैलेंजर्स ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लाम्बा इंडियंस ने 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए। 47 रन के लक्ष्य के साथ बैटिंग करने उतरी चैलेंजर्स ने सात ओवर में 7 विकट के नुकसान पर 47 बनाते हुए। लक्ष्य प्राप्त किया। उद्घाटन मुकाबले में बात लाम्बा रॉयल चैलेंजर्स ने लाम्बा इंडियंस को 3 विकट से हराया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह राठौड़, अध्यक्षता समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत, विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी रामदयाल बैरवा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान चंद्रवीर सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत बामणिया उपसरपंच गीता रैगर, वार्ड पंच रामस्वरूप गुर्जर, अप्पू सिंह कानावत, कालू सिंह राठौड़, शिवशंकर सेन, रविराज सिंह उपस्थित रहें। टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया टूर्नामेंट में लाम्बा की 4 टीमें भाग ले रही है, लाम्बा रॉयल्स, लाम्बा इंडियंस, लाम्बा सुपर किंग्स, लाम्बा रॉयल चैलेंजर्स। टूर्नामेंट आयोजन में नरेंद्र सिंह कानावत लाम्बा ने 51000 रुपए, श्री जी ग्रीन ग्रुप ने 1100 रुपए, दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बेट बॉल की सहयोग राशि प्रदान की। मंच संचालन नरेश सेन ने किया।


