महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा / जिले के विभिन्न थानों पर हुई अलग अलग आपराधिक मामले दर्ज वहीं शान्ति भंग करने के आरोप में 25 व्यक्ति को गिरपतार किया गया। जानकारी के अनुसार
पुलिस थाना बनेडा पर प्रार्थी भंवर लाल पुत्र कल्याण गुर्जर ( 45 )निवासी नानूदिया थाना बनेडा जिला भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी की आरोपी द्वारा प्रार्थी की भाभी इन्द्रा देवी को मोटरसाइकिल आरजे 51 एसएच 8580 तेज गति , गफलत एवं लापरवाही सें चलाते नीचे गिराना व दौराने ईलाज मौत होने पर प्रकरण दर्ज किया गया । इसी तरह पुलिस थाना शाहपुरा पर प्रार्थी नन्दा पिता हजारी बैरवा( 50) साल निवासी मोतीनगर आमली कला थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी की अज्ञात आरोपी द्वारा मारूती कार आरजे 51 सीए 4822 को गफलत व लापरवाही पुर्वक चलाकर प्रार्थी की मां के टक्कर मार मृत्यु कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना बिजौलिया पर प्रार्थी आकाश पिता मोहनसिंह चोहान( 39) निवासी बिजोलिया ने एक लिखित रिपोर्ट दी की अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा प्रार्थी के भाई की मौटरसाईकिल को गफलत व लापरवाही पुर्वक चला एक्सीडेन्ट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना हमीरगढ पर प्रार्थी अशोक कुमार जोशी पुत्र सत्यनारायण जोशी (43 )पेशा अध्यापक निवासी रूद थाना राशमी जिला चित्तोडगढ ने एक रिपोर्ट दी की अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चला कर प्रार्थी के चचेरे भाई राहुल के टक्कर मार मृत्यु कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना प्रतापनगर सर्कल मे अश्विन पिता कन्हैया लाल छीपा निवासी खजूरी थाना शकरगढ़ भीलवाड़ा हाल जवाहर नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा द्वारा फासी फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिए जाने पर मृग दर्ज किया ।
पुलिस थाना माण्डलगढं सर्कल मे लादू पिता मगना जाट (32) निवासी सराणा थाना बीगोद भीलवाडा की मो.सा.की गाय से टक्कर लगने से मृत्यू हो जाने पर मृग दर्ज किया ।
पुलिस थाना गंगापुर सर्कल में श्रीमति गंगादेवी पत्नि शिवलाल ढोली ( 70) साल व अनिता पुत्री बाबुलाल भील (6 ) निवासी गुढा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा की मिटटी की दिवार ढह जाने से निचे दब जाने के चलते मोके पर मोत हो जाना पर मामला दर्ज किया ।