बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को फॉलो करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को फॉलो करने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे महा अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने चतरपुरा निवासी मोहन माली, श्यामपुरा निवासी विजयकांत सेन, कासु की ढाणी निवासी संजू गुर्जर व माजरा रावत निवासी चिरंजी लाल बंजारा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का यह महा अभियान लगातार जारी रहेगा।