Homeभीलवाड़ाजिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज , शांति भंग के...

जिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज , शांति भंग के आरोप मे 14 जने गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 14 जने गिरफ्तार

( महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 14 जनो को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रायपुर पर प्रार्थी धर्मा लाल पिता हीरा लाल सुथार निवासी मण्डी थाना रायपुर ने एक रिपोर्ट दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज गति व लापरवाही से गलत दिशा में गाडी चला कर टक्कर मार देने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना माण्डल पर प्रार्थी संदीप माथुर (60)पिता केदार लाल माथुर निवासी आर.सी.व्यास सेक्टर 4 थाना सुभाषनगर भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हमसलाह हो प्रार्थी की कार के टक्कर मारना व नुकसान पहुंचाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। 3. पुलिस थाना बहलियास पर प्रार्थी श्री श्रवण पिता हजारी गुर्जर उम्र 65 साल निवासी दोवनी बडलियास थाना बडलियास ने एक रिपोर्ट दी कि आरोपी के द्वारा प्रार्थी के साथ जमीन के संबंध में रजिस्ट्री करा धोखाधडी करने पर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस थाना भीमगंज पर प्रार्थी देवा लाल पुत्र भोला भील, निवासी डोडवानियों का खेड़ा,तहसील-माण्डल ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपी द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर प्रार्थी के पिता की टककर मार कर घायल करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES