जिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 20 जने गिरफ्तार
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल /जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 20 जनो को गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माण्डल पर प्रार्थी मुकेश(26) प्रजापत पुत्र शंकर लाल प्रजापत निवासी दादु द्वार के पास, माण्डल, पुलिस थाना माण्डल ने एक रिपोर्ट दी की आरोपी द्वारा अपनी बाइक स्पलेण्डर को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक गलत दिशा में चला प्रार्थी के पिता की सही दिशा में चल रही मोटरसाईकिल के टक्कर मारकर चोटे कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।