Homeभीलवाड़ाजिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के...

जिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 13 व्यक्ति गिरफ्तार

( महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 13 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गुलाबपुरा पर प्रार्थीया मालती देवी(64) पत्नि रामचन्द्र जाट निवासी बरना थाना बिलाडा जिला जोधपुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी की आरोपी द्वारा प्रार्थीया के साथ धोखाधडी कर जमीन की फर्जी रजिस्टरी करा जमीन हड़प लेने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना बडलियास पर प्रार्थी रामकिशन( 29)पिता बालु गुर्जर निवासी अमरतिया थाना बडलियास ने एक लिखित रिपोर्ट दी की आरोपियो के द्वारा प्रार्थी एवं अन्य व्यकिक्तियो के पैसे खाते से निकाल कर गबन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना पुर पर प्रार्थी बाबूलाल(40) पिता दल्ला गाडरी निवासी गाडरी मोहल्ला पुर थाना पुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपियो द्वारा प्रार्थी से आराजी बेचान के नाम पर 18 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करना व आराजी की रजिस्ट्री नही करवाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस याना प्रतापनगर पर प्रार्थी दिनेश कुमार(57) पिता लादू लाल बाहेती निवासी आर्य समाज रोड थाना भीमगंज ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मुल. द्वारा प्रार्थी को विशवास में ले रूपये हडप कर धोखादडी करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था मे 01 की मौत :-
1.पुलिस थाना प्रतापनगर सर्कल में मृतक खुशवर्धन सिंह(19) पिता चंद्र सिंह चुंडावत राजपूत निवासी झालरा थाना आसींद भीलवाड़ा हाल निवासी मालोला चौराहा गायत्री नगर थाना प्रतापनगर द्वारा जहरीली वस्तु के सेवन से दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES