( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 07 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बागोर पर श्रीमती कमला पत्नी मोहन लाल भील निवासी पुरोहित खेडा थाना बागोर ने एक लिखित रिपोर्ट दी की आरोपी वाहन सख्या आर जे 06 टीएम 1049 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चला कर प्रार्थीया के टक्कर मार कर घोटे कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना गुलाबपुरा पर प्रार्थी तेजुराम पिता छोगालाल जाट पिता हाजियास याना शम्भुगढ ने एक लिखित रिपोर्ट दी की आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी के साथ गाली ग्लोच कर मरने मारने कि धमकिया देने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था मे 03 की मौत:-
1.पुलिस याना प्रताप नगर सर्कल में मृतक राजीव कुमारदास(20) पिता जयनारायणदास निवासी परशुरामपुरा शिवपुर थाना हथोडी जिला समस्तीपुर बिहार द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने पर मामला दर्ज किया।
2.पुलिस थाना माण्डल सर्कल में मृतक शान्तिलाल( 16)पिता गोपाल गाडरी निवासी गाडरी
मोहल्ला माण्डल द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने पर मर्ग दर्ज किया।
3.पुलिस थाना बागोर सर्कल में मृतक रतन गिरी (60)पिता शंकर गिरी गोस्वामी निवासी लेसवा थाना बागोर कि कुऐ में गिर जाने से मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।